Hindalco Industries September Quarter Results: आदित्य बिड़ला ग्रुप की एल्यूमीनियम कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 4741 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3909 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 66058 करोड़ रुपये रहा। यह सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू 58203 करोड़ रुपये से लगभग 13.5 प्रतिशत ज्यादा है।
