SEBI Warns Investors: सेबी ने डिजिटल गोल्ड को निवेश के लिए सुरक्षित नहीं माना है। कहा है कि ये उनके रेगुलटेरी दायरे में नहीं आता है। ऐसे में अगर निवेशकों को नुकसान हुआ तो उन्हें सुरक्षा नहीं मिलेगी। SEBI ने कहा कि इसमें निवेश में बड़े जोखिम की आशंका है। कई प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड जारी कर रहे हैं।
