Get App

SEBI Warns Investors: डिजिटल गोल्ड' सेफ नहीं? सेबी ने दी चेतावनी, जानें क्या हैं बाजार जानकार की राय

सेबी ने डिजिटल गोल्ड को निवेश के लिए सुरक्षित नहीं माना है। कहा है कि ये उनके रेगुलटेरी दायरे में नहीं आता है। ऐसे में अगर निवेशकों को नुकसान हुआ तो उन्हें सुरक्षा नहीं मिलेगी। SEBI ने कहा कि इसमें निवेश में बड़े जोखिम की आशंका है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 5:08 PM
SEBI Warns Investors: डिजिटल गोल्ड' सेफ नहीं? सेबी ने दी चेतावनी, जानें क्या हैं बाजार जानकार की राय
सेबी ने यह भी साफ किया है कि अगर इन डिजिटल गोल्ड उत्पादों में निवेश करने वाले किसी निवेशक को कोई शिकायत होती है, तो सेबी के तहत मिलने वाली कोई भी निवेशक सुरक्षा सुविधा उन्हें नहीं मिलेगी

SEBI Warns Investors: सेबी ने डिजिटल गोल्ड को निवेश के लिए सुरक्षित नहीं माना है। कहा है कि ये उनके रेगुलटेरी दायरे में नहीं आता है। ऐसे में अगर निवेशकों को नुकसान हुआ तो उन्हें सुरक्षा नहीं मिलेगी। SEBI ने कहा कि इसमें निवेश में बड़े जोखिम की आशंका है। कई प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड जारी कर रहे हैं।

सेबी ने अपनी चेतावनी में कहा कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड के विकल्प के तौर प्रमोशन कर रहे है। डिजिटल गोल्ड में निवेश की पेशकश कर रहे हैं। डिजिटल गोल्ड सिक्योरिटीज में नोटिफाई नहीं है। कमोडिटी डेरिवेटिव्स के रूप में भी रेग्युलेटेड नहीं है।

सेबी ने यह भी साफ किया है कि अगर इन डिजिटल गोल्ड उत्पादों में निवेश करने वाले किसी निवेशक को कोई शिकायत होती है, तो सेबी के तहत मिलने वाली कोई भी निवेशक सुरक्षा सुविधा उन्हें नहीं मिलेगी। सेबी की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब सोने की कीमतें दुनिया भर में अपने उच्चतम स्तर के करीब हैं। हाल ही में, भारत में सोने की खूब खरीदारी हुई थी।

सेबी ने बताया है कि उसने सोने और सोने से जुड़े अन्य साधनों में निवेश को आसान बनाया है। ये सेबी द्वारा नियंत्रित गोल्ड प्रोडक्ट हैं।गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs), इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGRs) और एक्सचेंज-ट्रेडेड कमोडिटी डेरीवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स। ये सभी सेबी के नियमों के तहत चलते हैं और इनमें निवेश सेबी-रजिस्टर्ड इंटरमीडियरीज के जरिए किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें