Get App

India Rupee Fall:रुपया में जारी है गिरावट का सिलसिला, 90.43 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पहुंचा

India Rupee Fall: आशिका ग्रुप के CBO, राहुल गुप्ता ने कहा कि शॉर्ट टर्म में रुपया दबाव में रह सकता है और 89.50–91.20 की रेंज में ट्रेड कर सकता है, खासकर अगर कच्चे तेल की कीमतें ऊंची रहती हैं और विदेशी निवेशक रिस्क लेने से बचते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 10:57 AM
India Rupee Fall:रुपया में जारी है गिरावट का सिलसिला,  90.43 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पहुंचा
गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 28 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.43 पर आ गया।

India Rupee Fall: गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया US डॉलर के मुकाबले 28 पैसे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.43 पर आ गया। ऐसा विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी निकासी और भारतीय रिज़र्व बैंक के दखल के बीच हुआ।

फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) के अहम फैसले से पहले सेंट्रल बैंक के दखल और इंपोर्टर्स की तरफ से डॉलर की भारी मांग के कारण लोकल करेंसी पर लगातार दबाव बना हुआ है।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 90.36 पर खुला। शुरुआती सौदों में यह डॉलर के मुकाबले 90.43 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर और गिर गया, जो पिछले बंद लेवल से 28 पैसे कम था।

बुधवार को रुपया पहली बार 90 डॉलर के लेवल को पार कर गया और डॉलर के मुकाबले 90.15 के नए ऑल-टाइम निचले स्तर पर आ गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें