Get App

Copper Price Record Hike: 2025 में अब तक कीमतों में आया 34% का उछाल, एक्सपर्ट आगे भी तेजी की जता रहे उम्मीद

Copper Price Record Hike: कॉपर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही। LME पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कॉपर का भाव पहुंचा। कॉपर रिकॉर्ड $11543 तक पहुंचा। 2025 में अब तक कॉपर के दाम 34% चढ़ चुके हैं

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 2:12 PM
Copper Price Record Hike: 2025 में अब तक कीमतों में आया 34% का उछाल, एक्सपर्ट आगे भी तेजी की जता रहे उम्मीद
कॉपर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही। LME पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कॉपर का भाव पहुंचा।

Copper Price Record Hike: कॉपर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही। LME पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कॉपर का भाव पहुंचा। कॉपर रिकॉर्ड $11543 तक पहुंचा। 2025 में अब तक कॉपर के दाम 34% चढ़ चुके हैं। सप्लाई में गिरावट से कीमतों को सपोर्ट मिला।

चिली में कॉपर के उत्पादन में गिरावट देखने को मिला। इंडोनेशिया से लेकर चिली और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो तक कई बिना प्लान के माइनिंग में रुकावटों के बाद इस साल पूरे कॉपर मार्केट में सप्लाई की दिक्कतें हावी रहीं। चीन की स्मेल्टिंग घटाने से भी तेजी आई। बाजार को फेड के फैसले का इंतजार है।

इन्वेस्टर्स इस हफ़्ते आने वाले US डेटा का भी इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें प्राइवेट सेक्टर में रोज़गार, इंपोर्ट की कीमतें और इंडस्ट्रियल आउटपुट पर रिपोर्ट शामिल हैं।

इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली जबकि 1 महीने में यह 7 फीसदी उछला है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक कॉपर में 34 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं 1 साल में कॉपर 29 फीसदी चढ़ा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें