Get App

Commodity call : गोल्ड का भाव ऑलटाइम हाई के करीब, एक्सपर्ट से जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई

Commodity call : भारत में कल दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स मजबूती के साथ बंद हुआ और 17 अक्टूबर के बाद अपने सबसे ऊंचे लेवल के करीब पहुंच गया। यह 1,32,294 रुपये से थोड़ा ऊपर बंद हुआ

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:13 AM
Commodity call : गोल्ड का भाव ऑलटाइम हाई के करीब, एक्सपर्ट से जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई
Gold Price today : कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं SMC Global Securities की वंदना भारती। उनको आज गोल्ड और क्रूड में कमाई के मौके दिख रहे हैं

Gold price : 4 दिसंबर को सुबह 6:23 बजे तक स्पॉट गोल्ड का दाम 4,213 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा था। कल के 4,169 डॉलर के निचले लेवल से इसमें 1.18 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली है। US फेडरल रिजर्व पॉलिसी मीटिंग में रेट में एक और कटौती की उम्मीद से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। भारत में दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स कल 1,30,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मजबूती के साथ बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से 0.46 फीसदी ऊपर क्लोज हुआ था। सोना 17 अक्टूबर के बाद अपने सबसे ऊंचे लेवल के करीब पहुंच गया है। 17 अक्टूबर को सोना 1,32,294 रुपये से थोड़ा ऊपर पहुंच गया था।

सोने में तेजी क्यों?

आशिका ग्रुप के चीफ बिजनेस ऑफिसर राहुल गुप्ता का कहना है कि MCX गोल्ड में लगातार मजबूत खरीदारी हो रही है। ग्लोबल सेफ-हेवन डिमांड बढ़ रही है। सोने को FOMC रेट कट की उम्मीद, कमजोर रुपये और सेंट्रल बैंक की खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही इसकी इंफ्लेशन-हेज अपील और मजबूत हो रही है।"

3 दिसंबर को पब्लिश हुई ऑगमोंट बुलियन रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने ने फिर से तेजी शुरू कर दी है। इसका अगला टारगेट 4,300 डॉलर (Rs 1,32,000 रुपए) और 4,345 डॉलर (1,33,500 रुपए) है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 4,200 डॉलर (1,29,000 रुपए) पर मजबूत सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें