Gold price : 4 दिसंबर को सुबह 6:23 बजे तक स्पॉट गोल्ड का दाम 4,213 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा था। कल के 4,169 डॉलर के निचले लेवल से इसमें 1.18 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली है। US फेडरल रिजर्व पॉलिसी मीटिंग में रेट में एक और कटौती की उम्मीद से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। भारत में दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स कल 1,30,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मजबूती के साथ बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से 0.46 फीसदी ऊपर क्लोज हुआ था। सोना 17 अक्टूबर के बाद अपने सबसे ऊंचे लेवल के करीब पहुंच गया है। 17 अक्टूबर को सोना 1,32,294 रुपये से थोड़ा ऊपर पहुंच गया था।
