Crude Oil: रूस के ऑयल इंफ्रास्ट्रक्चर पर यूक्रेन के हमलों से सप्लाई में रुकावट के संकेत मिलने के बाद गुरुवार को ऑयल की कीमतें थोड़ी बढ़ गईं। और रुकी हुई शांति वार्ता से ग्लोबल मार्केट में रूसी ऑयल फ्लो को वापस लाने वाली डील की उम्मीदें कम हो गईं, हालांकि कमजोर फंडामेंटल्स ने बढ़त को सीमित रखा।
