Jawahar Lal Nehru Stadium: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरकार दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को तोड़कर वहां एक मॉडर्न 'स्पोर्ट्स सिटी' बनाने जा रही है। खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने सोमवार (10 नवंबर) को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रतिष्ठित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम को ध्वस्त करके जल्द ही स्पोर्ट्स सिटी बनाई जाएगी। इसमें सभी प्रमुख खेलों के लिए सुविधाएं होंगी। साथ ही खिलाड़ियों के लिए आवास की सुविधा भी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 102 एकड़ में बनने वाले इस स्पोर्ट्स सिटी को कतर और ऑस्ट्रेलिया के मॉडल पर बनाया जाएगा।
