Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, 60 करोड़ धोखाधड़ी मामले में राहत की मांग

Shilpa Shetty: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा ने मुंबई में उनके खिलाफ दर्ज 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले को रद्द करने का अनुरोध करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। जुहू पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है

अपडेटेड Nov 10, 2025 पर 3:34 PM
Story continues below Advertisement
शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा विवादों में घिर गए हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके कारोबारी पति राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले को खारिज करने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शिल्पा शेट्टी और उनके पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा विवादों में घिर गए हैं। मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

यह शिकायत जुहू निवासी व्यवसायी दीपक कोठारी ने दर्ज कराई है। वह लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं। कपल पर कुंद्रा के Best Deal TV से लगभग 60 करोड़ रुपये निजी इस्तेमाल के लिए निकालने का आरोप है।

FIR रद्द करने की मांग


कपल ने अपने वकील प्रशांत पाटिल के माध्यम से रिट याचिका दायर की है। कपल ने FIR रद्द करने का अनुरोध करने के साथ-साथ अदालत से पुलिस को मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं करने और उनकी याचिकाओं पर सुनवाई होने तक उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है। उनकी याचिकाओं पर सोमवार को चीफ जस्टिस चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम अंखड की पीठ के समक्ष सुनवाई हुई।

अदालत ने कपल को मामले में शिकायतकर्ता दीपक कोठारी को अपनी याचिकाओं की एक प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही मामले की सुनवाई 20 नवंबर के लिए स्थगित कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दिया गया है।

क्या है आरोप?

शिकायतकर्ता दीपक कोठारी का आरोप है कि शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा और एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए धोखाधड़ी की। यह कंपनी होम शॉपिंग और ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म के रूप में काम करती थी, जो अब बंद हो चुकी है। दोनों के पास बेस्ट डील टीवी के 87.6 प्रतिशत शेयर थे।

कोठारी के अनुसार, साल 2015 में राजेश आर्य नामक व्यक्ति ने उनका परिचय शिल्पा और राज से कराया, जो उस समय कंपनी के प्रमुख शेयरधारक थे। आरोप है कि दोनों ने बिजनेस बढ़ाने के नाम पर 75 करोड़ रुपए के लोन की मांग की। लेकिन बाद में इसे निवेश के रूप में लेने की बात कही। कोठारी को 12 प्रतिशत ब्याज के साथ मासिक रिटर्न और मूलधन लौटाने का वादा किया गया।

कोठारी ने अप्रैल 2015 में 31 करोड़ रुपए और सितंबर 2015 में 28 करोड़ रुपए कंपनी में निवेश किए। हालांकि, साल 2016 में शिल्पा ने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। जबकि राज कुंद्रा ने व्यक्तिगत गारंटी दी थी। कोठारी को बाद में पता चला कि साल 2017 में कंपनी के खिलाफ एक समझौते की चूक के कारण दिवालियापन की कार्यवाही शुरू हो गई थी।

उनका दावा है कि उनके निवेश का पैसा बिजनेस में इस्तेमाल न होकर निजी खर्चों में उड़ा दिया गया। मुंबई पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आर्थिक अपराध शाखा अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।

60 करोड़ रुपये फर्जीवाड़े का आरोप

EOW अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए बी. कोठारी की एनबीएफसी से उधार लिए गए पैसे को संबंधित कंपनियों के माध्यम से डायवर्ट और गबन किया गया था। सितंबर में राज कुंद्रा से लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की गई थी।

ये भी पढ़ें- Tirupati Laddu Scam: तिरुपति मंदिर में नकली घी बेचने वाला दिल्ली का कारोबारी गिरफ्तार, 250 करोड़ रुपये का हुआ खेला

ब्रिटेन स्थित व्यवसायी ने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया कि 60 करोड़ रुपये शुरू में लोन के रूप में लिए गए थे, लेकिन बाद में उन्हें इक्विटी में बदल दिया गया। इस मामले में एक्ट्रेस से भी आर्थिक अपराध शाखा ने चार घंटे तक पूछताछ की थी। ये पूछताछ एक्ट्रेस के घर पर की गई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।