Delhi car blast: देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास हुए तेज धमाके ने पूरे शहर को दहला दिया। इस विस्फोट में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और हाई अलर्ट जारी कर दिया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) ने बताया कि सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है और आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह सील कर जांच शुरू कर दी गई है।
