Delhi Red Fort Car Blast LIVE: हाई अलर्ट पर उत्तर प्रदेश पुलिस! अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में पुलिस गश्त तेज
नई दिल्ली में सोमवार को लाल किले के पास एक कार में विस्फोट होने की घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस हाई अलर्ट पर है। राज्य की राजधानी लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा सहित प्रमुख शहरों में व्यापक जांच और गश्त शुरू कर दी गई है। अयोध्या में अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी में भी पुलिस दल ने काशी विश्वनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन, संकट मोचन मंदिर और अन्य संवेदनशील स्थानों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों की जांच की।
वाराणसी के पुलिस उपायुक्त (काशी जोन) गौरव बंसवाल ने बताया कि दिल्ली में विस्फोट के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल अपने अधीनस्थों के साथ स्वयं जांच में शामिल हो रहे हैं। बंसवाल ने बताया कि स्टेशन, घाट सहित सभी भीड़ भाड़ वाले और संवेदनशील जगहों पर गश्त के साथ संदिग्ध दिखने वाले लोगों की जांच की जा रही है और पूछताछ की जा रही है। मथुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी आला अधिकारी संवेदनशील श्रेणी में आने वाले तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों के निरीक्षण में जुट गए हैं।