Get App

Punjab Accident: फरीदकोट में पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत और चार घायल...शादी में जा रहा था परिवार

यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब सात लोग चंदभान से जैतो के बराड़ पैलेस में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पेड़ों से जा टकराई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 9:17 PM
Punjab Accident: फरीदकोट में पेड़ से टकराई कार, 3 की मौत और चार घायल...शादी में जा रहा था परिवार
Punjab Accident: हादसे में दो महिलाओं और 11 साल के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

Punjab Accident: पंजाब के फरीदकोट जिले के चंदभान गांव के पास शनिवार दोपहर एक होंडा सिटी कार सड़क किनारे पेड़ों से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं और 11 साल के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ और घटना की जांच जारी है।

शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब सात लोग चंदभान से जैतो के बराड़ पैलेस में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। गांव से लगभग एक किलोमीटर पहले कार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पेड़ों से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो महिलाओं और 11 साल के एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान गांव चंदभान निवासी सिमरजीत कौर, गांव गुरु की ढाब निवासी अंग्रेज कौर और गांव चंदभान के 11 वर्षीय राजविंदर सिंह के रूप में हुई है। थाना जैतो पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

घायलों की हालात गंभीर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें