Delhi Pollution AQI: जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) शेष पॉल वैद ने राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती एयर क्वालिटी पर दुख व्यक्त करते हुए इसे "मानवीय संकट" करार दिया। साथ ही दिल्ली के अधिकारियों की जवाबदेही की कमी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "मैं और मेरा परिवार 15 दिन नई दिल्ली में बिताने के बाद आज जम्मू लौटे हैं। हम सबकी हालत बहुत खराब है। गले में तेज दर्द, नाक बह रही है। साथ ही लगातार जलन हो रही है मानो हमने हजारों सिगरेट पी ली हों।"
