Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार अभियान आज थम गया है। पहले चरण में बंपर वोटिंग के बाद अब दूसरे चरण के मतदान और नतीजों का इंतजार है। बिहार के नतीजे 14 नवंबर को आएगा। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बिहार के युवाओं, खासकर Gen-Z पर कोई खास असर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पीढ़ी को न तो राज्य की असली स्थिति की पूरी जानकारी है और न ही उसकी जमीनी मौजूदगी मजबूत है।
