Get App

Bihar Chunav: 'Gen-Z उनकी बात क्यों सुनेगा', राहुल गांधी को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

Bihar Assembly Elections 2025 : न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि जनरेशन Z कोई एकजुट ग्रुप नहीं है जो राहुल गांधी के कहने पर एकजुट होकर काम करे। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही राहुल गांधी बार-बार “वोट चोरी” के आरोप लगाते हैं और युवाओं से लोकतंत्र की रक्षा की अपील करते हैं, लेकिन इसका राज्य के युवाओं पर खास असर नहीं दिखता

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 10:00 PM
Bihar Chunav: 'Gen-Z  उनकी बात क्यों सुनेगा', राहुल गांधी को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान
Bihar Chunav 2025: चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है।

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार अभियान आज थम गया है। पहले चरण में बंपर वोटिंग के बाद अब दूसरे चरण के मतदान और नतीजों का इंतजार है। बिहार के नतीजे 14 नवंबर को आएगा। इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बिहार के युवाओं, खासकर Gen-Z पर कोई खास असर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस पीढ़ी को न तो राज्य की असली स्थिति की पूरी जानकारी है और न ही उसकी जमीनी मौजूदगी मजबूत है।

राहुल गांधी के प्रभाव पर प्रशांत किशोर

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा कि जनरेशन Z कोई एकजुट ग्रुप नहीं है जो राहुल गांधी के कहने पर एकजुट होकर काम करे। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही राहुल गांधी बार-बार “वोट चोरी” के आरोप लगाते हैं और युवाओं से लोकतंत्र की रक्षा की अपील करते हैं, लेकिन इसका राज्य के युवाओं पर खास असर नहीं दिखता। प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी को बिहार की कितनी समझ है? वे यहां आते हैं, थोड़ी देर घूमते हैं, मीडिया में बयान देते हैं और फिर चले जाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “जब बिहार के लोग ही उनकी बात नहीं सुन रहे, तो जनरेशन ज़ेड क्यों सुनेगी? बिहार में जनरेशन ज़ेड कोई एकजुट समूह नहीं है जो किसी के कहने पर या उनके विचारों पर चल पड़े।” किशोर ने यह भी कहा कि नेपाल में जनरेशन ज़ेड के विरोध प्रदर्शनों के बाद लोग बिहार में भी ऐसी स्थिति की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ किया कि बिहार में ऐसी किसी आंदोलन जैसी संभावना नहीं दिखती।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें