Gopalganj News : बिहार में दूसरे चरण का प्रचार खत्म होने के साथ अब वोटिंग का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। वहीं बिहार के गोपालगंज में रविवार शाम एक सड़क हादसे के बाद हिंसा भड़क गई। बता दें कि ये हिंसा घायल बाइक सवार की मौत की झूठी अफवाह फैल गई। गुस्साई भीड़ ने मौके पर एक पुलिस एसयूवी में आग लगा दी। यह हादसा जादोपुर चौक के पास हुआ, जहां पुलिस की गाड़ी और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, शाम करीब 6:30 से 7 बजे के बीच सर्किल इंस्पेक्टर को लेकर पुलिस वाहन पुलिस लाइन की ओर जा रहा था। उसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो को बचाने की कोशिश में बाइक सवार फिसल गए और दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
