Get App

PhysicsWallah को IPO से पहले मिली बड़ी फंडिंग, इस ग्लोबल फर्म ने किया ₹136 करोड़ का निवेश

PhysicsWallah के IPO से पहले एक ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म ने कर्मचारियों से ₹136 करोड़ का बड़ा शेयर सौदा किया है। यह डील क्यों अहम मानी जा रही है, और इससे IPO वैल्यूएशन व निवेशकों की दिलचस्पी पर क्या असर पड़ेगा, जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 9:38 PM
PhysicsWallah को IPO से पहले मिली बड़ी फंडिंग, इस ग्लोबल फर्म ने किया ₹136 करोड़ का निवेश
PhysicsWallah 11 नवंबर को ₹3,480 करोड़ का IPO लॉन्च करेगी।

PhysicsWallah IPO: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म Think Investments ने एडटेक यूनिकॉर्न PhysicsWallah (PW) में प्री-IPO राउंड के तहत ₹136 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय में आया है, जब कंपनी अगले हफ्ते बाजार में अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है।

PhysicsWallah के कर्मचारियों से खरीदे गए शेयर

इस डील के तहत Think Investments ने PhysicsWallah के 14 कर्मचारियों से 1.07 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 0.37% है। शेयर ₹127 प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे गए, जो IPO प्राइस बैंड से करीब 17% ज्यादा है। कुल डील साइज ₹136.17 करोड़ रहा। कंपनी ने कहा कि 4 नवंबर को सभी शेयर Think India Opportunities Master Fund LP को ट्रांसफर कर दिए गए।

Think Investments का भारत में बड़ा पोर्टफोलियो

सब समाचार

+ और भी पढ़ें