PhysicsWallah IPO: ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म Think Investments ने एडटेक यूनिकॉर्न PhysicsWallah (PW) में प्री-IPO राउंड के तहत ₹136 करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। यह निवेश ऐसे समय में आया है, जब कंपनी अगले हफ्ते बाजार में अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है।
