सोलर इनवर्टर, पैनल और बैटरी बनाने वाली फुजियामा पावर सिस्टम्स का IPO 13 नवंबर को खुलने वाला है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास 7 नवंबर को आरएचपी (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) जमा किया गया था। इसके अनुसार, कंपनी अपने IPO में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर कर रही है। साथ ही प्रमोटर पवन कुमार गर्ग और योगेश दुआ ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से 1 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहे हैं। प्रमोटर्स में सुनील कुमार भी शामिल हैं।
