Get App

Fujiyama Power Systems IPO 13 नवंबर से, रहेंगे ₹600 करोड़ के नए शेयर

Fujiyama Power Systems IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा QIB के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए रिजर्व है। लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में वारी एनर्जीज, प्रीमियर एनर्जीज, एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स और इनसोलेशन एनर्जी जैसे नाम शामिल हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 9:27 AM
Fujiyama Power Systems IPO 13 नवंबर से, रहेंगे ₹600 करोड़ के नए शेयर
Fujiyama Power Systems के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 20 नवंबर को होगी।

सोलर इनवर्टर, पैनल और बैटरी बनाने वाली फुजियामा पावर सिस्टम्स का IPO 13 नवंबर को खुलने वाला है। ​रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास 7 नवंबर को आरएचपी (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) जमा किया गया था। इसके अनुसार, कंपनी अपने IPO में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर कर रही है। साथ ही प्रमोटर पवन कुमार गर्ग और योगेश दुआ ऑफर-फॉर-सेल के माध्यम से 1 करोड़ इक्विटी शेयर बेच रहे हैं। प्रमोटर्स में सुनील कुमार भी शामिल हैं।

फुजियामा पावर सिस्टम्स ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए इस साल 6 मार्च को ड्राफ्ट दोबारा जमा किया था। उस वक्त ऑफर-फॉर-सेल 2 करोड़ इक्विटी शेयरों का था। कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी ने जुलाई 2025 में ड्राफ्ट को मंजूरी दी थी।

20 नवंबर को लिस्ट हो सकती है Fujiyama Power Systems

फुजियामा पावर सिस्टम्स के IPO में एंकर निवेशक 12 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। इश्यू की क्लोजिंग 17 नवंबर को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 18 नवंबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 20 नवंबर को होगी। कंपनी यूटीएल सोलर और फुजियामा सोलर ब्रांड्स के तहत रूफटॉप सोलर इंडस्ट्री में प्रोडक्ट और समाधान ऑफर करती है। इसके लिस्टेड कॉम्पिटीटर्स में वारी एनर्जीज, प्रीमियर एनर्जीज, एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स और इनसोलेशन एनर्जी जैसे नाम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें