InCred Holdings ने IPO के लिए कॉन्फिडेंशियल रूट से जमा किया ड्राफ्ट, ₹5000 करोड़ तक जुटाने की है तैयारी

InCred Holdings IPO: इनक्रेड ग्रुप की शुरुआत साल 2016 में भूपिंदर सिंह ने की थी। इनक्रेड होल्डिंग्स के बोर्ड ने इस साल 16 जून को IPO के जरिए पैसे जुटाने को मंजूरी दी थी। वित्त वर्ष 2025 में InCred का शुद्ध मुनाफा 316 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 8:24 AM
Story continues below Advertisement
InCred IPO में नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।

NBFC इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज की पेरेंट कंपनी इनक्रेड होल्डिंग्स अपना IPO ला रही है। कंपनी ने इसके लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास कॉन्फिडेंशियल रूट से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है। मीडिया रिपोर्टों से पता चला है कि इनक्रेड अपने IPO से 4,000-5,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें लगभग 300 करोड़ रुपये का प्री-IPO प्लेसमेंट भी शामिल है। IPO में नए शेयरों के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।

कॉन्फिडेंशियल रूट कंपनियों को लिस्टिंग पर अंतिम फैसले पर पहुंचने तक गोपनीयता की सुविधा देता है। अगर जरूरी हो तो वे बाद में बाजार की स्थितियों के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी का खुलासा किए बिना ड्राफ्ट को वापस भी ले सकती हैं। कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग कंपनियों को सेंसिटिव बिजनेस डिटेल्स या फाइनेंशियल मेट्रिक्स और रिस्क्स को गोपनीय रखने की इजाजत देती है, खासकर कॉम्पिटीटर्स से। दूसरी ओर स्टैंडर्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) फाइलिंग के बाद एक पब्लिक डॉक्युमेंट बन जाता है।

इनक्रेड ने 9 नवंबर को एक अखबार में पब्लिश अपनी सार्वजनिक घोषणा में कहा, "... ने स्टॉक एक्सचेंजों के मेनबोर्ड पर अपने इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित IPO के संबंध में SEBI नियमों के तहत SEBI और स्टॉक एक्सचेंजों के पास प्री-फाइल्ड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस जमा कर दिया है।"

InCred के बोर्ड ने जून में दी थी IPO को मंजूरी

इनक्रेड होल्डिंग्स के बोर्ड ने इस साल 16 जून को IPO के जरिए पैसे जुटाने को मंजूरी दी थी। अक्टूबर में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिली। इनक्रेड ग्रुप की शुरुआत साल 2016 में भूपिंदर सिंह ने की थी। इसमें अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, टीआरएस (टीचर रिटायरमेंट सिस्टम ऑफ टेक्सास), केकेआर, ओक्स, एलेवर इक्विटी और मूर वेंचर पार्टनर्स जैसे प्रमुख निवेशकों का पैसा लगा हुआ है। इनक्रेड 3 वर्टिकल्स के तहत काम करती है- इनक्रेड फाइनेंस, इनक्रेड कैपिटल और इनक्रेड मनी। इनक्रेड फाइनेंस का 2022 में केकेआर इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ विलय हो गया और इनक्रेड फाइनेंस ब्रांड के तहत एक जॉइंट एंटिटी बनी।


इनक्रेड समूह की स्थापना से पहले भूपिंदर सिंह एशिया प्रशांत क्षेत्र के लिए Deutsche Bank में निवेश बैंकिंग और सिक्योरिटीज डिवीजन के को-हेड थे। वित्त वर्ष 2025 में InCred का शुद्ध मुनाफा 316 करोड़ रुपये रहा। लोन बुक 10000 करोड़ रुपये से ज्यादा की थी।

Groww IPO 17.60 गुना भरकर बंद, अब 12 नवंबर को कैसी रहेगी लिस्टिंग; ग्रे मार्केट में लगातार गिर रहा प्रीमियम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।