IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के मिनी ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन दिसंबर के तीसरे महीने में होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2026 के सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 15 दिसंबर को भारत में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि BCCI की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है। पिछली दो नीलामी दुबई (2023) और जेद्दा (2024) में हुई थीं। वहीं महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
