Jasprit Bumrah: बुमराह से भी ज्यादा कीमती है ये खिलाड़ी, इस भारतीय दिग्गज ने बताया कौन है टीम इंडिया का मैच विनर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी की काफी तारीफ की है। इसके साथ ही बद्रीनाथ ने वरुण को जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा कीमती खिलाड़ी कहा हैं। आइए जानते हैं पुर्व क्रिकेटर ने क्या कहा

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 34 वर्षीय वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया

ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के बाद अब भारतीय टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वहीं इस सीरीज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही बद्रीनाथ ने वरुण को जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा कीमती खिलाड़ी कहा हैं।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में 34 वर्षीय वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया। वरुण ने पांच मैचों की तीन पारियों में पांच विकेट झटके। विकेट लेने के अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर शॉट खेलने का मौका नहीं दिया।

वरुण है ज्यादा कीमती खिलाड़ी


बद्रीनाथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "आंकड़े बताते हैं कि वरुण चक्रवर्ती इस समय दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज हैं। वह जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा कीमती खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। चाहे पावरप्ले हो, मिडल ओवर्स या फिर 18वां ओवर। जब भी टीम को विकेट की जरूरत होती है, वरुण पर भरोसा किया जाता है। उन्होंने अपने खेल को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है। शुरुआत में उन्हें मौके मिले, लेकिन फिटनेस समस्याओं के कारण टीम से बाहर होना पड़ा। अब अपनी वापसी के बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल दिया है और अपने प्रदर्शन को अगले लेवल तक ले गए हैं।"

बद्रीनाथ ने आगे कहा, "वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए एक बड़ी ताकत हैं, बल्कि एक हथियार हैं। आगे चलकर, भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में, वह सबसे अहम फैक्टर होंगे। अगर वरुण का दिन अच्छा रहा, तो लगभग तय है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहेगा।"

वरुण ने कब किया डेब्यू

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, IPL 2024 में शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की और तब से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मेहनत और निरंतरता ने उन्हें फिर से भारतीय टी20 टीम का भरोसेमंद खिलाड़ी बना दिया है। पिछले साल वरुण चक्रवर्ती ने सात टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 17 विकेट हासिल किए थे, जबकि 2025 में अब तक उन्होंने 16 मैचों में 26 बल्लेबाजों को आउट किया है।

Washington Sundar: ड्रेसिंग रूम में वाशिंगटन सुंदर को मिला ये बड़ा अवॉर्ड, बोले- 'ऑस्ट्रेलिया में आकर खेलने...'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।