Washington Sundar: ड्रेसिंग रूम में वाशिंगटन सुंदर को मिला ये बड़ा अवॉर्ड, बोले- 'ऑस्ट्रेलिया में आकर खेलने...'

Washington Sundar: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खत्म होने के बाद ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’का खिताब दिया गया है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर ‘ड्रेसिंग रूम BTS’ नाम का एक वीडियो शेयर किया है

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
इस वीडियो में टीम ऑपरेशंस मैनेजर राहिल ख्वाजा ने वाशिंगटन सुंदर को ये अवॉर्ड देते हुए नजर आए

Washington Sundar: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है। टी20 सीरीज में भारत की 2-1 से जीत के बाद भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया है। बीसीसीआई ने आज अपने सोशल मीडिया पर एक 'ड्रेसिंग रूम BTS' नाम से एक बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम ऑपरेशंस मैनेजर राहिल ख्वाजा ने वाशिंगटन सुंदर को ये अवॉर्ड देते हुए नजर आए।

मेडल मिलने के बाद 26 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया में आकर खेलने का मौका मिलना शानदार एक्सपीरिएंस रहा और टीम की जीत में योगदान देकर मैं बेहद खुश हूं।” सुंदर ने कहा, “उनके हाथों से यह मेडल पाना वाकई खास है। हम सब जानते हैं कि वह (ख्वाजा) हर दिन हमारी कई चीजों को आसान बनाने के लिए कितनी मेहनत करते हैं।” इस सीरीज में वाशिंगटन सुंदर ने गेंद और बल्ले से शानदार खेल दिखाया था।

 


ख्वाजा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह मेरे लिए एक यादगार पल है। जिंदगी में पहली बार ऐसा एक्सपीरिएंस हो रहा है... यकीन नहीं होता, लेकिन हमने सच में यह कर दिखाया है।”

वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन

होबार्ट में हुए तीसरे टी20 मैच में वाशिंगटन सुंदर को गेंदबाज़ी करने का मौका नहीं मिला, लेकिन जब उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा गया तो उन्होंने कमाल कर दिया। सुंदर ने सिर्फ 23 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे। उनकी इस शानदार पारी से भारत ने पांच विकेट से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। वहीं चौथे टी20 मैच में वाशिंगटन सुंदर को गेंदबाजी के लिए डेथ ओवर्स तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन उन्होंने आते ही कमाल कर दिया।

सुंदर ने सिर्फ दो ओवर में पांच गेंदों पर तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को हिला दिया। इस मैच में भारत ने 48 रन से जीत हासिल की। मैच के बाद सुंदर ने टीम के सीओओ राहिल ख्वाजा के सहयोग की भी सराहना की।

वनडे में रोहित को मिला था अवॉर्ड

‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ BCCI का नया अवॉर्ड है, जो उन खिलाड़ियों को दिया जाता है जिन्होंने किसी द्विपक्षीय सीरीज में टीम की जीत में अहम योगदान दिया हो। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में पुर्व कप्तान रोहित शर्मा को ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड मिला था।

वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन

वाशिंगटन सुंदर का टी20 इंटरनेशनल करियर अब तक काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 57 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें उनका बॉलिंग औसत 22 से थोड़ा ज्यादा और इकॉनमी रेट 7 से कम है। बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 134 से ऊपर है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 15 मैचों में 35 विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट शामिल हैं। बल्लेबाजी में भी उन्होंने एक शतक, पांच अर्धशतक और 44.76 का औसत बनाया है।

Abhishek Sharma: 'ये मर जाएगा, पिट जाएगा पर अपना...' युवराज सिंह ने खोला अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा राज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।