Abhishek Sharma: 'ये मर जाएगा, पिट जाएगा पर अपना...' युवराज सिंह ने खोला अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा राज

Abhishek Sharma: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया। सीरीज खत्म होने के बाद युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा सीक्रेट बताया है

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
Abhishek Sharma: युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा के बारे में एक मजेदार बात बताई है

Abhishek Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है। इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। अभिषेक शर्मा ने 5 मैचों में टी20 सीरीज में कुल 163 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। पंजाब के इस युवा बल्लेबाज को पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने ट्रेनिंग दिया है। सीरीज खत्म होने के बाद युवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा सीक्रेट बताया है। इस वीडियो में अभिषेक शर्मा भी नजर आ रहे हैं।

युवराज सिंह बताया कि अभिषेक किसी को कुछ भी दे सकता है, लेकिन अपना बैट कभी नहीं देता। युवराज ने हंसते हुए बताया कि अभिषेक अपने बैट को लेकर इतना सतर्क है कि अक्सर दूसरों को ये तक नहीं बताता कि उसके पास कितने बैट हैं।

युवराज ने खोला अभिषेक का राज


अभिषेक शर्मा की मौजूदगी में बातचीत के दौरान युवराज सिंह ने हंसते हुए कहा, “आप अभिषेक शर्मा से कुछ भी मांग सकते हैं, लेकिन उसका बैट कोई नहीं ले सकता।” युवराज ने आगे कहा, "ये मर जाएगा, पिट जाएगा, रो देगा पर अपना बैट नहीं देगा। अगर उसके पास 10 बैट भी होंगे, तो भी वह कहेगा, मेरे पास सिर्फ दो हैं। उसने मेरे सारे बैट ले लिए, लेकिन वह अपना बैट नहीं देता।"

शुभमन-अभिषेक पर सूर्या ने क्या कहा

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की दोस्ती की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों टीम में पॉजिटिव एनर्जी लाते हैं। सूर्या ने रिपोर्टर्स से कहा, "जब अभिषेक और शुभमन टॉप ऑर्डर में साथ बल्लेबाजी करते हैं, तो वे फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला देते हैं।" इसके बाद उन्होंने बताया कि ‘अभि-मन’ की जोड़ी को खास बनाता है। भारतीय कप्तान ने कहा, "अगर विकेट थोड़ा मुश्किल हो, जैसे पिछले मैच में गोल्ड कोस्ट में था, तो दोनों उसे अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने बिना जोखिम लिए पावरप्ले पूरा किया और फिर अपनी बल्लेबाजी को आगे बढ़ाया। खिलाड़ी अनुभव से सीखते हैं। दोनों आपस में अच्छी बातचीत करते हुए लगातार सीख रहे हैं और बेहतर बन रहे हैं।"

कैसी थी भारत-ऑस्ट्रेलिया की सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 5 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से जीत ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। मेलबर्न में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया। वहीं होबार्ट और कैराना के गोल्ड कोस्ट में खेले गए तीसरे और चौथे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। वहीं अब दोनों टीमों के बीच पांचवां और आखिरी मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया।

Olympics 2028: ओलंपिक 2028 में भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मुकाबला! आई ये बड़ी खबर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।