Get App

Pakistan: फील्ड मार्शल मुनीर को मिल जाएगी आजीवन सत्ता! पाकिस्तान के संविधान में होने जा रहा 27वां संशोधन क्या है

संशोधन में अनुच्छेद 243 में बदलाव होगा, जो सशस्त्र बलों के कमांड स्ट्रक्चर को परिभाषित करता है। इस बदलाव से न्यायपालिका का स्वरूप बदलेगा, कुछ प्रांतीय शक्तियों का केंद्रीकरण होगा और सेना के नियंत्रण के ढांचे में भी परिवर्तन आएगा। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस संशोधन के समर्थन में गठबंधन सहयोगियों से मुलाकातें की हैं ताकि संसद में दो-तिहाई बहुमत हासिल किया जा सके

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 6:10 PM
Pakistan: फील्ड मार्शल मुनीर को मिल जाएगी आजीवन सत्ता! पाकिस्तान के संविधान में होने जा रहा 27वां संशोधन क्या है
Pakistan: फील्ड मार्शल मुनीर को मिल जाएगी आजीवन सत्ता! पाकिस्तान के संविधान में होने जा रहा 27वां संशोधन क्या है

पाकिस्तान जल्द ही अपने संविधान में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसे 27वां संविधान संशोधन कहा जा रहा है। इस संशोधन के अंतर्गत देश की सेना को और भी ज्यादा अधिकार दिए जाने की संभावना है। वकीलों और नागरिक समाज के अनुसार, यह कदम पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को ताकतवर बनाने और सेना का नियंत्रण कड़ा करने की योजना है। कई लोग इसे 'न्याय की मौत' भी कह रहे हैं। संशोधन में अनुच्छेद 243 में बदलाव होगा, जो सशस्त्र बलों के कमांड स्ट्रक्चर को परिभाषित करता है। इस बदलाव से न्यायपालिका का स्वरूप बदलेगा, कुछ प्रांतीय शक्तियों का केंद्रीकरण होगा और सेना के नियंत्रण के ढांचे में भी परिवर्तन आएगा।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस संशोधन के समर्थन में गठबंधन सहयोगियों से मुलाकातें की हैं ताकि संसद में दो-तिहाई बहुमत हासिल किया जा सके। इस बदलाव को लेकर कई लोगों ने सवाल खड़े किए हैं कि क्या बिना जनता से पूछे संविधान में ऐसे बदलाव किए जा सकते हैं।

मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इस संशोधन का कड़ा विरोध किया है, जबकि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) ने भी संशोधन के कुछ हिस्सों पर चिंता जताई है। PPP का कहना है कि यह संशोधन प्रांतीय स्वायत्तता को कम कर सकता है।

इस संशोधन के मुख्य प्रस्तावित बिंदु हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें