पाकिस्तान जल्द ही अपने संविधान में एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है, जिसे 27वां संविधान संशोधन कहा जा रहा है। इस संशोधन के अंतर्गत देश की सेना को और भी ज्यादा अधिकार दिए जाने की संभावना है। वकीलों और नागरिक समाज के अनुसार, यह कदम पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को ताकतवर बनाने और सेना का नियंत्रण कड़ा करने की योजना है। कई लोग इसे 'न्याय की मौत' भी कह रहे हैं। संशोधन में अनुच्छेद 243 में बदलाव होगा, जो सशस्त्र बलों के कमांड स्ट्रक्चर को परिभाषित करता है। इस बदलाव से न्यायपालिका का स्वरूप बदलेगा, कुछ प्रांतीय शक्तियों का केंद्रीकरण होगा और सेना के नियंत्रण के ढांचे में भी परिवर्तन आएगा।
