इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जकार्ता में शुक्रवार यानी 7 नवंबर को जुमे की नमाज के दौरान एक बड़ा धमाका हो गया। इस दौरान घटना में 50 से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की सूचना मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेट सीनियर हाई स्कूल 72 (SMA नेगेरी 72) की मस्जिद में हुए ये धमाके जुमे की नमाज के वक्त हुए। इस धमाके में कम से कम 15 स्टूडेंट्स और 5 टीचर्स घायल हो गए।
