Get App

AISSEE 2026: सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जानें आवेदन संबंधी सभी डीटेल

AISSEE 2026: बहुत से अभिभावक अपने बच्चे को सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं, क्योंकि यहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को आत्म निर्भर भी बनाया जाता है। इस स्कूल में छठी और नौंवी कक्षा में प्रवेश के लिए आखिरी तारीख आज यानी 9 नवंबर है। इसके बारे में और जानने के लिए यहां देखें

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 5:32 PM
AISSEE 2026: सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज, जानें आवेदन संबंधी सभी डीटेल
सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2026 रविवार को होगा।

AISSEE 2026: सैनिक स्कूलों को देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में गिना जाता है। इन स्कूलों में अच्छी पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को आत्मनिर्भर, अनुशासित और बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इन स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया स्तर की परीक्षा होती है। इसमें सफल रहने वाले छात्र ही सैनिक स्कूल का हिस्सा बनते हैं। ये स्कूल सामान्य स्कूल न होकर आवासीय यानी हॉस्टल होता है। बच्चे यहां पढ़ते और रहते हैं। जो भी अभिभावक अपने बच्चे का प्रवेश सैनिक स्कूल में करना चाहते हैं उन्हें अखिल भारतीय सैनिक स्कूल परीक्षा (AISSEE) 2026 के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी आखिरी तारीख बहुत पास आ चुकी है। एआईएसएसईई 2026 के लिए आवेदन आज यानी 9 नवंबर तक कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। सैनिक स्कूलों की कक्षा 6 और 9 में दाखिला लेना चाह रहे विद्यार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/sainik-school-society पर आवेदन कर सकते हैं। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर पेन और पेपर मोड में देश के 190 शहरों में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।

जरूरी तारीखें

  • 10 नवंबर तक फीस का भुगतान कर सकेंगे।
  • 12 नवंबर से 14 नवंबर के बीच ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे।
  • सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2026 रविवार को होगा।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें