Get App

Healthcare NFO: म्यूचुअल फंड की हेल्थकेयर स्कीम में करना चाहते हैं निवेश, फायदों के साथ समझिए जोखिम

Bandhan AMC ने नया हेल्थकेयर थीमैटिक फंड लॉन्च किया है, जिसकी NFO 10 से 24 नवंबर तक खुलेगी। यह फंड भारत के तेजी से बढ़ते हेल्थकेयर सेक्टर में ग्रोथ कैप्चर करेगा। इसमें फायदे के साथ कुछ खास जोखिम भी शामिल हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 08, 2025 पर 4:53 PM
Healthcare NFO: म्यूचुअल फंड की हेल्थकेयर स्कीम में करना चाहते हैं निवेश, फायदों के साथ समझिए जोखिम
भारत का हेल्थकेयर खर्च अभी GDP का सिर्फ 5.4% है, जबकि अमेरिका में यह 16.5% है।

Healthcare NFO: म्यूचुअल फंड हाउस Bandhan AMC ने नया हेल्थकेयर फंड लॉन्च किया है। इसका न्यू फंड ऑफर (NFO) 10 नवंबर से 24 नवंबर तक खुलेगा। यह फंड BSE Healthcare TRI को बेंचमार्क करेगा और इसका मैनेजमेंट Bandhan AMC के वाइस प्रेसिडेंट-इक्विटीज विराज कुलकर्णी करेंगे। यह एक थीमैटिक फंड है।

इसका मकसद भारत के तेजी से बढ़ते हेल्थकेयर सेक्टर में मौजूद मौकों को भुनाना है। यह ग्रोथ उम्र बढ़ने, आय में वृद्धि और बदलती लाइफस्टाइल जैसी लंबी अवधि की ट्रेंड्स से आ रही है।

भारत में हेल्थकेयर खर्च अभी भी कम

भारत का हेल्थकेयर खर्च अभी GDP का सिर्फ 5.4% है, जबकि अमेरिका में यह 16.5% है। अगले 20 साल में भारत की मिडियन एज 28 से बढ़कर 38 होने की उम्मीद है। ऐसे में हेल्थकेयर, क्रॉनिक बीमारियों और प्रिवेंटिव केयर पर खर्च तेजी से बढ़ सकता है। कुलकर्णी का कहना है कि यह सिर्फ शॉर्ट टर्म ट्रेंड नहीं, बल्कि लॉन्ग टर्म का स्ट्रक्चरल बदलाव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें