Healthcare NFO: म्यूचुअल फंड हाउस Bandhan AMC ने नया हेल्थकेयर फंड लॉन्च किया है। इसका न्यू फंड ऑफर (NFO) 10 नवंबर से 24 नवंबर तक खुलेगा। यह फंड BSE Healthcare TRI को बेंचमार्क करेगा और इसका मैनेजमेंट Bandhan AMC के वाइस प्रेसिडेंट-इक्विटीज विराज कुलकर्णी करेंगे। यह एक थीमैटिक फंड है।
