हर कोई चाहता है कि उम्र चाहे कुछ भी हो, वह हमेशा जवान, फ्रेश और आकर्षक दिखे। लेकिन अक्सर हमारी छोटी-छोटी फैशन की गलतियां हमें असली उम्र से बड़ा और थका हुआ दिखा देती हैं। ये गलतियां सिर्फ लुक पर असर नहीं डालती, बल्कि हमारा आत्मविश्वास भी कम कर देती हैं और खुद को कमतर महसूस करने पर मजबूर कर देती हैं। कई बार हम कपड़े, जूते, मेकअप या हेयरस्टाइल पर ध्यान नहीं देते और पुराने फैशन या गलत फिटिंग के कारण पूरी स्टाइल बिगड़ जाती है। वहीं, कभी-कभी जरूरत से ज्यादा मेकअप या आउटडेटेड फुटवियर भी हमें उम्र से बड़ा दिखा देते हैं।
