Get App

Winter Hair Care Tips: रूखे-बेजान बालों को बनाएं फिर से रेशमी, ठंड में भी चमक रहेगी बरकरार!

Winter Hair Care Tips: सर्दियों की ठंडी हवाएं जहां त्वचा की नमी छीन लेती हैं, वहीं बालों को भी बेजान बना देती हैं। इस मौसम में बाल टूटने, डैंड्रफ और रूखापन आम हो जाता है। ऐसे में जरुरी है कि मौसम के मुताबिक हेयर केयर रूटीन अपनाया जाए ताकि बाल फिर से चमकदार और मजबूत बने रहें

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 30, 2025 पर 3:46 PM
Winter Hair Care Tips: रूखे-बेजान बालों को बनाएं फिर से रेशमी, ठंड में भी चमक रहेगी बरकरार!
Winter Hair Care Tips: सप्ताह में एक बार घर पर बना हेयर मास्क लगाना फायदेमंद रहता है।

सर्दियों का मौसम जैसे-जैसे बढ़ता है, वैसे-वैसे ठंडी हवाएं बालों की नमी छीन लेती हैं। नतीजा – बाल रूखे, बेजान और टूटने लगते हैं। कई लोगों के सिर की स्किन भी सूखने लगती है, जिससे डैंड्रफ और खुजली जैसी परेशानियां बढ़ जाती हैं। इस मौसम में बालों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि ठंड न सिर्फ बालों को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि उनकी जड़ें भी कमजोर कर देती है। अगर सही हेयर केयर रूटीन अपनाया जाए, तो बालों की चमक, मुलायमपन और मजबूती आसानी से बरकरार रखी जा सकती है।

घरेलू उपायों से बालों को बिना किसी केमिकल के स्वस्थ बनाया जा सकता है। सर्दियों में बालों में तेल की मालिश, सही तरीके से धोना और उन्हें धूल या ठंडी हवा से बचाना बेहद जरूरी है। तो आइए जानते हैं, ठंड के मौसम में बालों की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के आसान और असरदार घरेलू उपाय।

तेल लगाना

ठंडी हवा बालों की नमी खींच लेती है, जिससे बाल रूखे और दोमुंहे हो जाते हैं। इससे बचने के लिए हफ्ते में दो बार बालों में तेल जरूर लगाएं। नारियल, बादाम या सरसों का तेल हल्का गर्म करके सिर की मसाज करें। इससे खून का संचार बढ़ता है और बाल जड़ों से मजबूत होते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें