Get App

Stocks to Watch: ITC, NTPC, DLF, TCS और V2 Retail समेत इन शेयरों पर रखें नजर, फटाफट तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज गिफ्ट निफ्टी से घरेलू स्टॉक मार्केट में सुस्त शुरुआत का संकेत मिल रहा है। आज इंट्रा-डे में आईटीसी (ITC), एनटीपीसी (NTPC), डीएलएफ (DLF), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और वी2 रिटेल (V2 Retail) समेत इन शेयरों पर आज नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 9:13 AM
Stocks to Watch: ITC, NTPC, DLF, TCS और V2 Retail समेत इन शेयरों पर रखें नजर, फटाफट तगड़ी कमाई का मौका
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 592.67 प्वाइंट्स यानी 0.70% की फिसलन के साथ 84,404.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 176.05 प्वाइंट्स यानी 0.68% की गिरावट के साथ 25,877.85 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 592.67 प्वाइंट्स यानी 0.70% की फिसलन के साथ 84,404.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 176.05 प्वाइंट्स यानी 0.68% की गिरावट के साथ 25,877.85 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आ चुके हैं, कुछ के आज आएंगे और कुछ के कल आएंगे और इनके साथ ही अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

मारुति सुजुकी इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, गेल इंडिया, वेदांता, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसीसी, एप्टुस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, डॉ लाल पैथलैब्स, पतंजलि फूड्स, फीनिक्स मिल्स, आरआर काबेल, सम्मन कैपिटल, शेफलर इंडिया और स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।

1 नवंबर यानी कल शनिवार को इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें