Get App

Trading Plan For Today: बाजार का ट्रेंड बदल चुका, खरीदारी करें या बिकवाली, जानें अनुज सिंघल की क्या है राय

बाजार में बुधवार को 1300 अंकों की जबरदस्त रैली के बाद 200 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली। हालांकि यह गिरावट डराने वाली नहीं है। तकनीकी तौर पर ट्रेंड अब भी मजबूत है क्योंकि निफ्टी का 10 DEMA 25,800 और 20 DEMA 25,600 पर है। इसका मतलब 25,600 जब तक ना टूटे ट्रेंड बरकरार है। अगर आपने 24,800 पर लिया है तो आप 25,600 तक का डीप SL रख सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 8:58 AM
Trading Plan For Today: बाजार का ट्रेंड बदल चुका, खरीदारी करें या बिकवाली, जानें अनुज सिंघल की क्या है राय
कल बैंक निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ है। लगातार चर्चा हुई है कि बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग से अब बचना चाहिए। बैंक निफ्टी की जगह individual शेयरों पर फोकस करें।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार में बुधवार को 1300 अंकों की जबरदस्त रैली के बाद 200 अंकों की मामूली गिरावट देखने को मिली। हालांकि यह गिरावट डराने वाली नहीं है। तकनीकी तौर पर ट्रेंड अब भी मजबूत है क्योंकि निफ्टी का 10 DEMA 25,800 और 20 DEMA 25,600 पर है। इसका मतलब 25,600 जब तक ना टूटे ट्रेंड बरकरार है। अगर आपने 24,800 पर लिया है तो आप 25,600 तक का डीप SL रख सकते हैं, लेकिन अगर आप स्विंग ट्रेडर हैं तो 25,800 का क्लोजिंग बेसिस का SL रखें।

एक रिस्क अब खुल रहा है, नतीजों के दूसरे भाग का। कल जैसे बंधन बैंक के नतीजे हर पैमाने पर कमजोर हैं। FIIs की भी कैश और फ्यूचर्स में बिकवाली दोबारा शुरू हुई है, लेकिन बाजार का ट्रेंड बदल चुका है और ये ट्रेंड पॉजिटिव है। जब तक 10 और 20 DEMA के ऊपर हैं, टेक्सचर 'गिरावट में खरीदारी' का है। अगर कल जैसे 2-3 सेशंस और हुए तब नजरिया बदल सकता है।

बाजार: आज के संकेत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें