Netweb Technologies Q2 Results: नेटवेब टेक्नोलॉजी ने शनिवार 1 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 20.1 प्रतिशत बढ़कर 31.43 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26.18 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 21 फीसदी बढ़कर 3,037.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,510.6 करोड़ रुपये था।
