Get App

JK Cement Q2 Results: जेके सीमेंट का शुद्ध मुनाफा 27% बढ़ा, रेवेन्यू में 18% का इजाफा

भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर को सर्जरी के बाद शनिवार को सिडनी के अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बीसीसीआई ने बताया कि अय्यर की तबीयत अब स्थिर है और वह अच्छी तरह से स्वस्थ हो रहे हैं

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 01, 2025 पर 3:57 PM
JK Cement Q2 Results: जेके सीमेंट का शुद्ध मुनाफा 27% बढ़ा, रेवेन्यू में 18% का इजाफा
JK Cement Q2 Results: JK सीमेंट की ग्रे सीमेंट सेल्स में सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16% बढ़ी

JK Cement Q2 Results: जेके सीमेंट ने शनिवार 1 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 27.6 फीसदी बढ़कर 160.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 125.8 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 3,019 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,560 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 57 फीसदी बढ़कर 446 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 284 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़कर 14.8 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11.1% रहा था।

JK सीमेंट की ग्रे सीमेंट सेल्स में सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 16% बढ़ी। वहीं व्हाइट सीमेंट और वॉल पुट्टी की सेल्स में सालाना आधार पर 10% की ग्रोथ दर्ज की गई, जिससे नेट प्रॉफिट 176 करोड़ रुपये रहा। प्रयागराज ग्राइंडिंग यूनिट की कैपेसिटी 1 MTPA बढ़ाई गई, जिससे कुल कैपेसिटी 3 MTPA हो गई। ग्रे सीमेंट की कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 69%, क्लिंकर की 90% और ब्लेंडेड सीमेंट की 67% रही।

कैपेसिटी बढ़ाने वाले प्रोजेक्ट्स में पन्ना में 4 MTPA ग्रे क्लिंकर, पन्ना, हमीरपुर और प्रयागराज में 3 MTPA सीमेंट फैसिलिटी, और बिहार में 3 MTPA स्प्लिट ग्राइंडिंग यूनिट शामिल हैं, जिनका कमीशनिंग Q4FY26 से H1FY28 तक शेड्यूल है। 30 सितंबर, 2025 तक इन सभी प्रोजेक्ट्स पर कुल खर्च ₹2,155 करोड़ बताया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें