Dividend Stock: हर शेयर पर ₹80 का शानदार डिविडेंड, 3 नवंबर है रिकॉर्ड डेट

Shree Cement Dividend: रिकॉर्ड डेट तक जिनके नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे। श्री सीमेंट का शेयर 3 महीनों में 8% नीचे आया है

अपडेटेड Nov 01, 2025 पर 14:49
Story continues below Advertisement
श्री सीमेंट के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2026 के लिए ₹80 का अंतरिम डिविडेंड मिलने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर 2025 है। इस डिविडेंड की घोषणा सितंबर में की गई थी।

रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

श्री सीमेंट के शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए ₹50 का अंतरिम और ₹60 का फाइनल डिविडेंड दिया था।

कंपनी का शेयर शुक्रवार, 31 अक्टूबर को BSE पर ₹28288.35 पर बंद हुआ। मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा है। प्रमोटर्स के पास सितंबर 2025 के आखिर तक 62.55% हिस्सेदारी थी।

श्री सीमेंट का शेयर 3 महीनों में 8% नीचे आया है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर ₹32,508.20 और 52 सप्ताह का निचला स्तर ₹23,500.15 है।

कंपनी का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू ₹4,303.20 करोड़ रहा। शुद्ध मुनाफा ₹277.14 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू ₹18,037.33 करोड़ और मुनाफा ₹1,196.23 करोड़ रहा।

शेयर के लिए ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने 'एक्युमुलेट' रेटिंग के साथ ₹31769 का टारगेट प्राइस दिया है। सिटी ने 'बाय' रेटिंग के साथ टारगेट की रेंज ₹33,000-₹35,500 रखी है। गोल्डमैन सैक्स ने 'न्यूट्रल' रेटिंग के साथ ₹31,250 और नुवामा ने 'होल्ड' के साथ ₹31,120 का टारगेट रखा है।