Stock in Focus: लाइटिंग कंपनी को मिला 105 करोड़ का ऑर्डर, शेयरों पर रहेगी नजर

Stock in Focus: लाइटिंग कंपनी को 105 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। दूसरी तिमाही में कंपनी ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई, EBITDA और रेवेन्यू दोनों में मजबूत सुधार दर्ज हुआ। शेयरों पर बाजार की नजर रहेगी।

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 8:30 PM
Story continues below Advertisement
Surya Roshni Ltd का शेयर 24 नवम्बर को NSE पर 1.19% की बढ़त के साथ 260 रुपये पर बंद हुआ।

Stock in Focus: लाइटिंग कंपनी Surya Roshni Ltd को एक इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से 105.18 करोड़ रुपये (GST सहित) का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर स्पाइरल पाइप्स की सप्लाई और उन पर एक्सटर्नल 3 LPE कोटिंग के लिए है।

कंपनी ने कहा कि यह काम गुजरात में पूरा किया जाएगा और डिलीवरी की आखिरी तारीख 31 मार्च 2026 तय की गई है। कंपनी ने यह भी साफ किया कि इस कॉन्ट्रैक्ट देने वाली फर्म से उसका या उसके प्रमोटर ग्रुप का कोई संबंध नहीं है, इसलिए यह संबंधित पक्ष (related party) का लेनदेन नहीं है।

दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे


सूर्या रोशन का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 117% बढ़कर 74.3 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 34.2 करोड़ रुपये था। Surya Roshni का ऑपरेशन से रेवेन्यू 1,845.2 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 21% और पिछली तिमाही से 15% ज्यादा है। कंपनी हाल ही में 81.47 करोड़ रुपये के BPCL CGD प्रोजेक्ट का ऑर्डर भी जीत चुकी है।

मांग बढ़ने से रेवेन्यू में तेजी आई

पिछले साल की समान तिमाही में सूर्या रोशनी का रेवेन्यू 1,529 करोड़ रुपये था, जबकि जून तिमाही में यह 1,605 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि त्योहारों की वजह से मांग अच्छी रही और प्रोफेशनल लाइटिंग सेगमेंट में भी बढ़ती दिलचस्पी दिखाई दी।

भले ही कुछ कैटेगरीज में प्राइसिंग का दबाव रहा, लेकिन लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट में रेवेन्यू में अच्छी बढ़ोतरी हुई। LED लैम्प, बैटन, वॉटर हीटर और मिक्‍सर ग्राइंडर की बिक्री में मजबूत दो अंकों की वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की गई।

EBITDA और मार्जिन में सुधार

सूर्या रोशनी का EBITDA पिछले साल से 55% बढ़कर 118 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन भी 140 बेसिस पॉइंट सुधरकर 6.4% पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 5% था। गुजरात गैस से मिले 75 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयरों में भी हाल में तेजी देखी गई थी।

सूर्या रोशनी के शेयरों का हाल

Surya Roshni Ltd का शेयर 24 नवम्बर को NSE पर 1.19% की बढ़त के साथ 260 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 18.76% नीचे आया है। वहीं, 1 साल में इसने 7.89% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में स्टॉक ने 10.10% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 5.66 हजार करोड़ रुपये है।

अमेरिकी मार्केट चीन के सस्ते शेयरों के मुकाबले काफी सुरक्षित, जानिए PPFAS के राजीव ठक्कर ने ऐसा क्यों कहा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।