Stock Market Highlight: बैंक निफ्टी नए शिखर पर बंद हुआ
दिसंबर सीरीज की शानदार शुरुआत रही और बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी नए शिखर पर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त हुआ। निफ्टी 26,200 के पार बंद हुआ। सेंसेक्स,निफ्टी,बैंक निफ्टी में 1.25% की तेजी रही। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2% की बढ़त हुई।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जिसमें मीडिया, ऑटो, प्राइवेट बैंक, ऑयल एंड गैस, पावर, PSU, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा मेटल और PSU बैंक में 1-2% की बढ़त हुई।
निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त वाले इंडेक्स में JSW स्टील, HDFC लाइफ, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल शामिल थे, जबकि भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस टॉप लूजर्स में शामिल थे।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1022.50 अंक यानी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 85,609.51 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 320.50 अंक यानी 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 26,205.30 के स्तर पर बंद हुआ।