एचडीएफसी बैंक के शेयरों में निवेश करने पर जोरदार कमाई हो सकती है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। 24 नवंबर को एचडीएफसी बैंक के शेयर तेजी के साथ खुले। एक समय 1.3 फीसदी चढ़कर 1,011 रुपये तक चले गए थे। लेकिन, मुनाफावसूली के चलते हल्की गिरावट के साथ बंद हुए।
2025 में निफ्टी से ज्यादा रिटर्न
HDFC Bank के शेयरों का प्रदर्शन 2025 में निफ्टी 50 से बेहतर रहा है। इस दौरान निफ्टी 50 ने करीब 9.3 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि एचडीएफसी का रिटर्न 12 फीसदी रहा है। मैक्वायरी ने अपनी रिपोर्ट में अगले दो साल में एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद जताई है। उसने कहा है कि अगले दो साल में अर्निंग्स ग्रोथ स्ट्रॉन्ग रह सकती है।
ईपीएस में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद
विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में एचडीएफसी बैंक के शेयरों की ईपीएस की सीएजीआर 18-20 फीसदी रह सकती है। इसमें लोन ग्रोथ और मार्जिन में इम्प्रूवमेंट का बड़ा हाथ होगा। उसने मीडियम टर्म में बैंक के कॉस्ट रेशियो में भी कमी का अनुमान जताया, क्योंकि बैंक को ऑपरेशनल एफिशिएंसी का फायदा मिलेगा।
12 महीने में 20 फीसदी मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है। उसने 12 महीने के लिए शेयर का टारगेट प्राइस 1,200 रुपये प्रति शेयर दिया है। इसका मतलब है कि अभी निवेश करने पर यह स्टॉक 20 फीसदी मुनाफा दे सकता है।
2023 में हुआ एचडीएफसी का विलय
मैक्वायरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एचडीएफसी बैंक का निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा वेटेज बना हुआ है। इससे निफ्टी के प्रदर्शन में इसकी बड़ी भूमिका रहेगी। 2023 में एचडीएफसी लिमिटेड का विलय एचडीएफसी बैंक में हुआ था। तब एचडीएफसी देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी थी। इस विलय के बाद एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक बन गया।