Global Market: टेक शेयरों के दम पर दौड़े यूएस बाजार, गिफ्ट निफ्टी में सुस्ती, एशियाई बाजारों में बढ़त

Global Market: गिफ्ट NIFTY 27.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 48,668.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.53 फीसदी चढ़कर 26,908.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 25,983.00 के स्तर पर नजर आ रहा है

अपडेटेड Nov 25, 2025 पर 9:16 AM
Story continues below Advertisement
फेड के गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने कहा कि वह दिसंबर में दरों में कटौती का समर्थन करते है।शुक्रवार को न्यूयॉर्क फेड के अध्यक्ष जॉन विलियम्स में कटौती की गुंजाइश जताई थी।

Global Market: टेक शेयरों के दम पर US बाजारों में उछाल दिखा। NASDAQ पौने 3 परसेंट उछला। S&P 500 इंडेक्स में भी 1.5% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। अल्फाबेट, टेस्ला में 6-6% तक तेजी दिखी । इधर एशिया भी मजबूत नजर आ रहा है।  दिसंबर पॉलिसी में US फेट से रेट कट की संभावना बढ़ने और कमजोर डॉलर से सोने की चमक बढ़ी है। COMEX GOLD 4100 डॉलर के पार निकला। उधर, कच्चे तेल में भी हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। ब्रेंट करीब 1 परसेंट की बढ़त के साथ 63 डॉलर के ऊपर ट्रेड कर रहा है ।

अमेरिकी बाजार का कैसा रहा हाल

कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। S&P500 इंडेक्स 6 हफ्तों बाद 1 दिन में 1.5% चढ़ा। नैस्डेक 1 दिन में करीब 3% चढ़कर बंद हुआ। 12 मई के बाद पहली बार नैस्डेक 3% चढ़ा। वहीं अल्फाबेट 6% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ। पिछले हफ्ते जेमिनी 3 ऐलान किया था।


अमेरिका में घटेगी दर?

फेड के गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने कहा कि वह दिसंबर में दरों में कटौती का समर्थन करते है।शुक्रवार को न्यूयॉर्क फेड के अध्यक्ष जॉन विलियम्स में कटौती की गुंजाइश जताई थी। इसी महीने मैरी डेली ने भी कटौती का समर्थन किया था। मैरी ने कहा था कि दरें ज्यादा समय तक स्थिर रखना गलत होगा। इधर फेड चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे वॉलर हैं ।

इस बीच CME FedWatch के अनुसार-दिसंबर में 25 bps कट की संभावना 44% से बढ़कर 70 % हो गई है। फेड की 2025 की आखिरी बैठक 9–10 दिसंबर को होगी। मौजूदा फेड फंड रेट 3.75%–4.00% है। इस रेट-कट उम्मीद से ग्लोबल सेंटीमेंट में सुधार आया, खासकर उन बाजारों में जहां पिछले सप्ताह टेक शेयरों की तेज बिकवाली हुई थी।

खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध?

रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा कि आने वाले दिनों में कुछ अच्छा होने वाला है। व्हाइट हाउस ने भी सिर्फ कुछ बिंदुओं पर असहमति जताई है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी कहा कि दोनों के बीच जल्द समझौता होने की उम्मीद है। EU-यूक्रेन ने रूस के लिए 19 सूत्री मसौदा तैयार किया। रूस का यूक्रेन के संशोधित प्रस्ताव पर बात करने से इनकार किया।

ट्रंप-जिनपिंग में हुई बात

कल ट्रंप ने शी जिनपिंग से फोन पर की बात। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा शी जिनपिंग से बातचीत अच्छी रही। साउथ कोरिया बैठक के बाद पहली बार बात हुई। शी जिनपिंग से सोयाबीन खरीद पर बात हुई। दूसरे एग्री प्रोडक्ट की खरीद, फेंटेनाइल पर अंकुश लगाने पर बात हुई। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन के रिश्ते काफी मजबूत है।

ट्रंप से बातचीत पर बोला चीन

दोनों नेताओं ने ताइवान के बारे में बातचीत की। शी जिनपिंग ने ताइवान पर अपना रुख साफ किया। जिनपिंग ने ट्रंप से कहा कि ताइवान चीन का हिस्सा है। दोनों नेताओं ने बातचीत आगे भी जारी रखने की बात कही है

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 27.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 48,668.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.53 फीसदी चढ़कर 26,908.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 25,983.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट1.13 फीसदी की बढ़त के साथ3,880.22 के स्तर पर दिख रहा है।

Stock Market: बाजार में सब ठीक, मौजूदा स्तर पर खरीदें,रिस्क-रिवॉर्ड है बेहतर- अनुज सिंघल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।