Urban Company Q2 results: सोमवार 3 नवंबर को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो अर्बन कंपनी के शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि ऑनलाइन मार्केटप्लेस अर्बन कंपनी ने आज सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे जारी किए और इसमें सामने आया कि सालाना आधार पर कंपनी का घाटा बढ़ा है तो तिमाही आधार पर यह मुनाफे से घाटे में आई है। यह कंपनी की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री के बाद रिजल्ट का पहला ऐलान है। इसके ₹103 के शेयरों की मार्केट में 17 सितंबर को एंट्री हुई थी। इसके शेयरों के मौजूदा भाव की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 31 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.84% के उछाल के साथ ₹157.55 पर बंद हुआ था।
