Get App

Asian Paints share price : 5.5% की तेजी के साथ Nifty का टॉप गेनर बना एशियन पेंट्स का शेयर, जानिए क्या रही वजह

Asian Paints share price : तमाम रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एमएससीआई स्टैंडर्ड इंडेक्स पर स्टॉक के वेटज में भारी बढ़त देखने को मिलेगी। इस खबर के चलते आज ये शेयर 5.5 फीसदी की तेजी के साथ Nifty का टॉप गेनर बना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 12:08 PM
Asian Paints share price : 5.5% की तेजी के साथ Nifty का टॉप गेनर बना एशियन पेंट्स का शेयर, जानिए क्या रही वजह
Brokerage on Asian Paints : नुवामा ने एशियन पेंट्स पर "Buy" रेटिंग बरकरार रखी और कहा है कि पिछली दो तिमाहियों में यह कंपनी काफी आक्रामक रणनीति के साथ काम करती दिखी है

Asian Paints share price : देश की दिग्गज पेंट बनाने वाली कंपनी एशियन पेंट्स लिमिटेड के शेयरों में 6 नवंबर को कई कारणों से 5.5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इसके चलते आज यह शेयर निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल है। फिलहाल 11.30 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 116.30 रुपए यानी 4.68 फीसदी की बढ़त के साथ 2602 रुपए के आसपास दिख रहा है।

क्या है तेजी का वजह?

बिड़ला ओपस के सीईओ ने इस्तीफा दिया : एशियन पेंट्स के शेयरों में उछाल का एक कारण बिड़ला ओपस के सीईओ रक्षित हर्गेवे का ब्रिटानिया में शामिल होने के लिए इस्तीफा देना भी है। बिड़ला ओपस ने 5 नवंबर को बताया कि हर्गेवे ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है और 15 दिसंबर से ब्रिटानिया में सीईओ के रूप में शामिल होंगे। हर्गेवे ने कंपनी की शुरुआत के 18 महीने बाद इस्तीफा दिया है।

ब्रोकरेज का स्टॉक पर बुलिश नजरिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें