Market trend : अच्छी शुरुआत के बाद बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया है। निफ्टी ऊपर से करीब 130 अंक गिरकर 25550 के नीचे दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 200 अंक कमजोर हुआ। आज मिड और स्मॉलकैप में भी बिकवाली हावी है। मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी है। निफ्टी मेटल इंडेक्स करीब 2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। साथ ही डिफेंस, रियल्टी, एनर्जी और फार्मा में भी बिकवाली है। लेकिन चुनिंदा ऑटो, IT और FMCG में रौनक देखने को मिल रही है।
11 बजे के आसपास सेंसेक्स 19.31 अंक या 0.02 फीसदी बढ़कर 83,478.46 पर और निफ्टी 36.45 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 25,561.20 पर नजर आ रहा है। लगभग 1029 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, 2544 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि, 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा था।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि आगे आने वाले दिनों में,अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में होने वाले इवेंट्स पर बाजार का फोकस रहेगा, जो ट्रंप के टैरिफ के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है। कुछ न्यायाधीशों की यह टिप्पणी कि है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने अधिकार क्षेत्र का अतिक्रमण किया है। यहाँ एक बड़ी बात है। अगर अंतिम फैसला इन विचारों से मेल खाता है,तो उभरते बाजारों और खासकर भारत,जिस पर 50 प्रतिशत के भारी टैरिफ का असर पड़ा है, में तेज उछाल देखने को मिल सकता है।"
विजयकुमार ने आगे कहा कि निकट भविष्य में विदेशी निवेशकों का एक्शन एक बड़ा जोखिम बना हुआ है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा लगातार 15,336 करोड़ रुपये की बिकवाली और शॉर्ट पोजीशन बनने से बाजारों पर दबाव पड़ सकता है।"
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विनय राजानी का कहना है कि पिछले कारोबारी दिन 3 अक्टूबर के बाद पहली बार निफ्टी अपने 20 DEMA (25,608) से नीचे बंद हुआ। 26,100 के पास डबल-टॉप पैटर्न बनाने के बाद, निफ्टी ने डेली चार्ट पर लोअर बॉटम बनाया,जो शॉर्ट टर्म के लिए मंदी का संकेत है। निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 25,448 के पिछले स्विंग हाई के पास दिखाई दे रहा है। ऊपर की ओर 25,718 पर रेजिस्टें नजर आ रहा है। वीकली चार्ट पर लगातार दो अनिर्णायक कैंडलस्टिक पैटर्न बनाने के बाद निफ्टी ने लगातार बिकवाली दिखाई है, जो आगे सावधानी बनाए रखने का संकेत है। इस पैटर्न की मंदी का असर निफ्टी के 26,100 के रेजिस्टेंस के ऊपर जाने पर ही बेअसर होगा। इस समय निफ्टी के लिए 25,718, 26,100 पर रेजिस्टेंस और 25,448, 25,050 पर सपोर्ट दिख रहा है।
बैंक निफ्टी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी चार्ट पर निफ्टी की तुलना में ज़्यादा मज़बूत स्थिति में है। इसने 58,470 का लोअर टॉप बनाया है, लेकिन अभी तक 57,482 के स्विंग लो सपोर्ट को नहीं तोड़ा है। 57,482 से नीचे की कोई भी क्लोजिंग शॉर्ट टर्म में और मंदी ला सकती है। इंडेक्स अभी भी 20 और 50 DEMA से ऊपर बना हुआ है, जो इसके के लिए एक पोजीशनल तेजी का संकेत है।
हालांकि, बैंक निफ्टी के वीकली चार्ट पर लगातार दो "डोजी" कैंडलस्टिक पैटर्न शॉर्ट टर्म के लिए सावधानी बरतने का संकेत दे रहे हैं। जब तक यह 58,600 के अहम रेजिस्टेंस स्तर को पार नहीं कर जाता, तब तक ट्रेजरों को सतर्क रहना चाहिए। 57,482 से नीचे जाने पर इसमें 56,720 के पोजीशनल सपोर्ट तक की गिरावट दिख सकती है। इस समय बैंक निफ्टी के लिए 58,255, 58,600 पर रेजिस्टेंस और 57,482, 56,720 पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।