फिलीपींस में आए तूफान कालमेगी ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। तेज हवाओं और लगातार हो रही बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हुए और लोगों का जीवन प्रभावित हुआ। तूफान की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिससे अब तक 241 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यह इस साल फिलीपींस में आई सबसे घातक प्राकृतिक आपदा में से एक मानी जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति ने आम लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है और सरकारी राहत कार्यों की चुनौतियां बढ़ा दी हैं।
