Get App

Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में तूफान कालमेगी ने मचाई तबाही, 241 मौतें दर्ज

Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में तूफान कालमेगी ने भारी तबाही मचाई है। तेज हवाओं और लगातार बारिश से कई घर टूट गए और अब तक 241 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन टीमों ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। तूफान अब वियतनाम की ओर बढ़ रहा है, जहां भी भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 11:09 AM
Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में तूफान कालमेगी ने मचाई तबाही, 241 मौतें दर्ज
Typhoon Kalmaegi: इस साल फिलीपींस में ये 20वां तूफान है, और इससे पहले उत्तरी सेबू में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था।

फिलीपींस में आए तूफान कालमेगी ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। तेज हवाओं और लगातार हो रही बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हुए और लोगों का जीवन प्रभावित हुआ। तूफान की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिससे अब तक 241 लोगों की मौत दर्ज की गई है। यह इस साल फिलीपींस में आई सबसे घातक प्राकृतिक आपदा में से एक मानी जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति ने आम लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है और सरकारी राहत कार्यों की चुनौतियां बढ़ा दी हैं।

आपदा प्रबंधन एजेंसियों ने तुरंत बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तूफान अब वियतनाम की ओर बढ़ रहा है और वहां भी भारी बारिश और तेज हवाओं का खतरा बढ़ गया है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है।

वियतनाम की ओर बढ़ा तूफान

आपदा एजेंसी के मुताबीक, तूफान कालमेगी मध्य फिलीपींस से वियतनाम की ओर बढ़ते हुए फिर से ताकतवर हो गया है। वियतनाम के जिया लाई प्रांत में भारी बारिश और विनाशकारी हवाओं की चेतावनी दी गई है। इससे निचले इलाकों में बाढ़ और कृषि गतिविधियों में बाधा आने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें