Stocks To Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) को भारत की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों में आगे तेज उछाल की उम्मीद है। इनमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) शामिल हैं। मॉर्गन स्टैनली ने इन तीनों कंपनियों के शेयरों के टारगेट प्राइस में 23 प्रतिशत तक का इजाफा किया है।
