PB Fintech Share price : कमीशन में कटौती की खबर ने मचाया कोहराम, 4% से ज्यादा टूटा PB Fintech का शेयर

PB Fintech Share : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पॉलिसी बाजार को मिलने वाले बीमा कमीशन में कटौती संभव है। हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां बीमा कमीशन में 18% की कटौती करेंगी। सूत्रों का कहना है कि GST कटौती के बाद घाटे को कम करने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों ने ये फैसला लिया है

अपडेटेड Nov 06, 2025 पर 3:07 PM
Story continues below Advertisement
PB Fintech news : सूत्रों के मुताबिक इंडस्ट्री से बातचीत के बाद Policybazaar के कमीशन में कटौती का फैसला लिया गया है। हालांकि, लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है

PB Fintech Share price : हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने पॉलिसी बाजार (PB Fintech) को मिलने वाले बीमा कमीशन में कटौती कर दी है। CNBC TV18 को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर से ये बदलाव लागू होंगे। इस खबर के बाद 2.30 बजे के आसपास PB Fintech के शेयर 74.10 रुपए यानी 4.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 1751 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे थे। आज का इसका दिन का लो 1,728.90 रुपए है।

PB फिनटेक का कमीशन घटा!

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पॉलिसी बाजार को मिलने वाले बीमा कमीशन में कटौती संभव है। हेल्थ और जनरल इंश्योरेंस कंपनियां बीमा कमीशन में 18% की कटौती करेंगी। सूत्रों का कहना है कि GST कटौती के बाद घाटे को कम करने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों ने ये फैसला लिया है। Policybazaar के कमीशन में 18% कटौती 1 दिसंबर से प्रभावी हो सकती है।


लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने अभी तक नहीं लिया कोई फैसला

सूत्रों के मुताबिक इंडस्ट्री से बातचीत के बाद Policybazaar के कमीशन में कटौती का फैसला लिया गया है। हालांकि, लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों की ओर से कमीशन कटौती का जोखिम अभी बाकी है। इस खबर पर PB Fintech की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Policybazaar के शेयर प्राइस पर एक नजर

शेयर की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में ये शेयर 4.27 फीसदी टूटा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 2.30 फीसदी की तेजी आई है। 3 महीने में इसने 1.71 फीसदी रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इसने 16.32 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। 1 साल में इस शेयर में 6.14 फीसदी के तेजी आई है। वहीं, 3 साल में इसने 368.29 फीसदी रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,246.90 रुपए और 52 वीक लो 1,311.35 रुपए है।

 

Suzlon share price : नतीजों के बाद सुजलॉन एनर्जी के मैनेमेंट ने कहा, 60% के ग्रोथ गाइडेंस पर कायम, विदेश में कारोबार विस्तार पर फोकस

 

SBI share price: मजबूत नतीजों के बाद SBI में दिखी तेजी, जानिए अब क्या है ब्रोकरेज और मैनेजमेंट की राय

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।