M&M share price : ऑटो दिग्गज महिंद्रा एंड महिंद्रा को उम्मीद है कि GST कटौती ऑटो सेक्टर के लिए बड़ा बूस्टर है और इससे इंडस्ट्री की री-रेटिंग हो सकती है। CNBC-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल से हुई खास बातचीत में महिंद्रा गुप के MD और CEO अनीश शाह ने ये बात कही है। उन्होंने आगे कहा कि GST कट के बाद ट्रैक्टर सेगमेंट में गाइडेंस बढ़ाया गया है। इस सेगमेंट के गाइडेंस को मिड सिंगल डिजिट से बढ़ाकर लो डबल-डिजिट किया गया है। वहीं, SUV सेगमेंट में मिड से लेकर हाई टीन ग्रोथ की उम्मीद है। अनीश शाह का मानना है कि GST कटौती से ऑटो इंडस्ट्री की री-रेटिंग होगी। GST रिफॉर्म केंद्र सरकार का मास्ट्रर स्ट्रोक है। GST का कई साल तक पॉजिटिव असर दिखेगा। GST कट से ऑटो इंडस्ट्री का सेंटिमेंट बदला है।
कैसी रही शेयर की चाल?
दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद आज गुरुवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। कारोबार के अंत में ये शेयर 37.30 रुपए यानी 1.04 प्रतिशत बढ़कर 3,618.50 रुपये पर बंद हुआ है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने उम्मीद से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के ऑटो और एग्री सेगमेंट में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है। इसके सुधरते मार्जिन प्रोफाइल का हवाला देते हुए, विश्लेषक भी इस शेयर पर बुलिश बने हुए है।
दूसरी तिमाही में शानदार रह प्रदर्शन
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टैंडअलोन मुनाफ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 4,521 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को एसयूवी और ट्रैक्टरों की शानदार बिक्री से फायदा हुआ है। इस अवधि में कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 35,080 करोड़ रुपये पर रही है। जबकि EBITDA 23 प्रतिशत बढ़कर 6,467 करोड़ रुपये हो गया है। ऑपरेटिंग मार्जिन मामूली बढ़त के साथ 18.43 प्रतिशत रहा है। कंपनी ने व्हीकल बिक्री में 13 प्रतिशत और ट्रैक्टरों की बिक्री में 32 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा पर ब्रोकरेज की राय
जेफरीज़ ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर पर अपनी 'buy' रेटिंग दोहराई है और इसका लक्ष्य मूल्य बढ़ाकर 4,300 रुपये प्रति शेयर कर दिया। ब्रोकरेज का कहना है कि यह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लगातार 14वीं तिमाही में दोहरे अंकों में EBITDA ग्रोथ हासिल किया है। कंपनी ने ट्रैक्टरों और हल्के कमर्शियल वाहनों (LCV) के अपने वित्त वर्ष 26 के अनुमान को बढ़ाकर दोहरे अंकों में कर दिया है। जेफरीज़ ने बताया है कि कंपनी कैलेंडर वर्ष 2026 में तीन नई एसयूवी पेश करने और 2027 में एक नया प्लेटफॉर्म शुरू करने की योजना पर काम कर रही है, जो मध्यम अवधि के लिए एक मजबूत उत्पाद पाइपलाइन का संकेत है।
HSBC ने भी 4,000 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। उसका कहना है कि एमएंडएम के ऑटो कारोबार के मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहे हैं। जबकि एग्री सेक्टर के मार्जिन मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक ही रहे। ब्रोकरेज ने कंपनी द्वारा ट्रैक्टर और एलसीवी ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर लो डबल डिजिट में करने के फैसले का भी हवाला दिया है। ब्रोकरेज ने आगे कहा कि मिड-साइकिल एसयूवी अपग्रेड और नए प्रोडक्ट लॉन्चिंग से ऑटो सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में बढ़त देखने को मिल सकती है।
सिटी ने भी इस स्टॉक पर इसी तरह की पॉजिटिव राय दोहराई है और अपनी 'buy' रेटिंग और लक्ष्य मूल्य 4,230 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि उम्मीद से ज़्यादा बेहतर मार्जिन के दम पर एमएंडएम के दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी के मैनेजमेंट ने ट्रैक्टरों की बिक्री में सालाना आधार पर 10-12 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान लगाया है और यूटिलिटी वाहनों के लिए मिड से हाई टीन ग्रोथ के अपने अनुमान को बनाए रखा है। ये मांग में तेजी और बढ़ते प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का असर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।