Get App

Aadhaar Card अपडेट हुआ आसान, जानिए घर बैठे किन बदलावों के लिए ऑनलाइन सुविधा है उपलब्ध

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि जैसे कई बदलाव घर बैठे ऑनलाइन किए जा सकते हैं। लेकिन बायोमेट्रिक अपडेट के लिए अभी भी आधार सेवा केंद्र जाना जरूरी होता है, जबकि पता अपडेट सुविधा अभी कुछ समय के लिए मुफ्त है.

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 3:44 PM
Aadhaar Card अपडेट हुआ आसान, जानिए घर बैठे किन बदलावों के लिए ऑनलाइन सुविधा है उपलब्ध

आधार कार्ड में बदलाव पहले केवल आधार सेवा केंद्र जाकर ही संभव था, लेकिन अब कई जरूरी अपडेट घर बैठे ऑनलाइन कर पाएंगे। UIDAI ने अपनी वेबसाइट पर साफ किया है कि नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि आदि जैसे डेमोग्राफिक बदलाव ऑनलाइन हो सकते हैं। सिर्फ बायोमेट्रिक बदलाव जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस या फोटो अपडेट के लिए ही अभी भी आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है। इस सुविधा का मकसद होगा लोगों का समय और पैसा बचाना, साथ ही आधार को अपडेट रखना आसान बनाना।

ऑनलाइन अपडेट की सरल प्रक्रिया

ऑनलाइन अपडेट के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट या Self Service Update Portal (SSUP) पर जाना होगा। यहां 12 अंकों का आधार नंबर डालकर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP के जरिए लॉगिन करना होता है। फिर आप नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसे विवरणों में सुधार कर सकते हैं। आवश्यक डॉक्यूमेंट जैसे पहचान प्रमाण या पता प्रमाण अपलोड करने के बाद आवेदन सबमिट किया जा सकता है। सफल आवेदन के बाद एक URN नंबर मिलेगा, जिससे आप अपने अपडेट का स्टेटस ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

कौन से अपडेट ऑनलाइन मुफ्त 

UIDAI ने बताया है कि ऑनलाइन पता अपडेट करने की सेवा अभी 14 जुलाई 2026 तक पूरी तरह मुफ्त है। हालांकि, नाम, जन्मतिथि या बायोमेट्रिक अपडेट जैसे बदलावों पर ₹75 से ₹125 तक का शुल्क लगाया जाता है। ऑनलाइन पता अपडेट को सरल और फ्री रखने की वजह से अब लोगों को आधार सेवा केंद्रों के चक्कर लगाने की जरूरत कम हो गई है। वहीं, जटिल बदलाव के लिए अभी भी केंद्र जाना आवश्यक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें