Get App

Trading plan : कल के लिए कोई भी पोजीशन लेकर नहीं जाएं, निफ्टी के लिए 25500-25550 पर सपोर्ट

Trading Strategy : बाजार नीचे से रिकवर हुआ लेकिन इसकी ब्रेड्थ बहुत खराब है। आज पूरे दिन मिडकैप इंडेक्स ने अंडरपरफॉर्म किया है। Advance/Decline 1:3 पर है। आज दो बडे सेक्टोरल ट्रेंड का दिन है। पहला ट्रेंड ये है कि ग्रासिम-बिरला ओपस खबर के बाद पेंट शेयर दौड़े हैं। दूसरा ट्रेंड ये है कि ब्लू स्टार के गाइडेंस कट के बाद AC शेयर फिसले हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 06, 2025 पर 3:28 PM
Trading plan : कल के लिए कोई भी पोजीशन लेकर नहीं जाएं, निफ्टी के लिए 25500-25550 पर सपोर्ट
अनुज सिंघल की सलाह है कि अभी के लिए दोनों तरफ ट्रेड करें। अपनी पोजीशन्स को सिर्फ इंट्राडे रखें ज्यादा मुनाफे के लालच में नहीं आएं। छोटी-छोटी ट्रेड्स लें और सख्त SL रखें

Trading Strategy : सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रिकवरी की कोशिशें नाकाम हो गई है। निफ्टी 50 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 25550 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी दबाव कायम है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज की सबसे कमजोर कड़ी हैं। दोनों इंडेक्स 0.50 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। मेटल शेयरों में सबसे तगड़ी बिकवाली आई है। मेटल इंडेक्स दो फीसदी से ज्यादा फिसला है। साथ ही डिफेंस, PSUs, कंज्यूमर गुड्स और रियल्टी इंडेक्स भी एक फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। वहीं IT, ऑटो और चुनिंदा FMCG में खरीदारी देखने को मिल रही है।

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव

ऐसे में आगे की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार नीचे से रिकवर हुआ लेकिन इसकी ब्रेड्थ बहुत खराब है। आज पूरे दिन मिडकैप इंडेक्स ने अंडरपरफॉर्म किया है। Advance/Decline 1:3 पर है। आज दो बडे सेक्टोरल ट्रेंड का दिन है। पहला ट्रेंड ये है कि ग्रासिम-बिरला ओपस खबर के बाद पेंट शेयर दौड़े हैं। दूसरा ट्रेंड ये है कि ब्लू स्टार के गाइडेंस कट के बाद AC शेयर फिसले हैं।

बाजार: अब आगे क्या?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें