Trading Strategy : सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। रिकवरी की कोशिशें नाकाम हो गई है। निफ्टी 50 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 25550 के करीब कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में भी दबाव कायम है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज की सबसे कमजोर कड़ी हैं। दोनों इंडेक्स 0.50 फीसदी से ज्यादा फिसले हैं। मेटल शेयरों में सबसे तगड़ी बिकवाली आई है। मेटल इंडेक्स दो फीसदी से ज्यादा फिसला है। साथ ही डिफेंस, PSUs, कंज्यूमर गुड्स और रियल्टी इंडेक्स भी एक फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। वहीं IT, ऑटो और चुनिंदा FMCG में खरीदारी देखने को मिल रही है।
