सोने की कीमतों में तेजी लौट आई है। 1 नवंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव सुबह 123440 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। एक दिन पहले फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की धीमी गति और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड पर टेंशन कम होने के बाद डॉलर में मजबूती से सोने में गिरावट आई थी। अब दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों में भी सोना चढ़ा है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर जिंस एनालिस्ट सुमिल गांधी का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई उच्चस्तरीय मीटिंग पॉजिटिव माहौल में खत्म होने के बावजूद दोनों बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच लॉन्ग टर्म कॉम्पिटीशन को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं। इस अनिश्चितता के चलते सोने में सुरक्षित निवेश की मांग फिर बढ़ गई है। 10 बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है, आइए जानते हैं...
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 123440 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 113160 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 113010 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 123290 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। लेकिन फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया है कि निकट भविष्य में नीतिगत दरों में और ढील की संभावना नहीं है। इसकी वजह है कि अमेरिकी सरकार के मौजूदा शटडाउन के बीच नए आर्थिक आंकड़ों का अभाव है।
जहां तक अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड की बात है तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर टैरिफ को 10 प्रतिशत घटा दिया है। अब दर 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत रह गई है। ट्रंप ने कहा है कि दोनों देश ट्रेड और रेयर अर्थ एलिमेंट्स जैसे मसलों पर कई अहम पॉइंट्स पर एक नतीजे पर पहुंच गए हैं। अमेरिका ने चीन के साथ 1 साल का समझौता किया है।
सोने से उलट चांदी की कीमतों में गिरावट है। 1 नवंबर को सुबह चांदी 150900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का हाजिर भाव मामूली बढ़त के साथ 48.97 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।