LPG Cylinder Price Cut: देश में 1 नवंबर से LPG सिलेंडर के दाम घट गए हैं। हालांकि यह कटौती 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में हुई है। यह सिलेंडर 5 रुपये सस्ता हो गया है। नई दर 1 नवंबर 2025 से लागू है। अब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की रिवाइज्ड कीमत राजधानी दिल्ली में 1590.50 रुपये है। पहले यह 1595.50 रुपये थी। 14.2 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर यानि घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कमर्शियल LPG सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और अन्य व्यावसायिक संस्थानों में होता है। इससे पहले अक्टूबर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। ताजा कटौती के बाद 1 नवंबर से कमर्शियल LPG की नई कीमत मुंबई में 1542 रुपये, कोलकाता में 1694 रुपये और चेन्नई में 1750 रुपये हो गई है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, पटना में अब 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1876 रुपये, नोएडा में 1876 रुपये, लखनऊ में 1876 रुपये, भोपाल में 1853.5 रुपये और गुरुगाम में 1607 रुपये में मिलेगा।
घरेलू LPG की अभी कितनी कीमत
घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के LPG सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 8 अप्रैल 2025 को बदलाव हुआ था। दिल्ली में इसकी कीमत अभी 853 रुपये है। इसी तरह कोलकाता में 879 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, चेन्नई में 868.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, अहमदाबाद में 860 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये, वाराणसी में 916.50 रुपये और पटना में 951 रुपये है।
शनिवार को विमान ईंधन (ATF) की कीमतों में करीब 1 प्रतिशत की वृद्धि की गई। राष्ट्रीय राजधानी में ATF की कीमत 777 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.8 प्रतिशत बढ़कर 94,543.02 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। मुंबई में कीमत 87,714.39 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 88,44.87 रुपये प्रति किलोलीटर कर दी गई है। चेन्नई में कीमत 98,089.68 रुपये और कोलकाता में 97,549.18 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। ATF की कीमतों में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी हुई है। 1 अक्टूबर को कीमतों में 3,052.5 रुपये प्रति किलोलीटर या 3.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी।