Bank Holidays in November 2025: नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट
Bank Holiday in November Month: आज से नवंबर महीना शुरू हो गया है और त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद लोग अब फिर से अपने रोजाना के कामों में जुट गए हैं। लेकिन अगर आप महीने की शुरुआत में ही किसी जरूरी बैंक काम की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जरा रुकिए
Bank Holiday Today: नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक।
Bank Holiday in November Month: आज से नवंबर महीना शुरू हो गया है और त्योहारों का सीजन खत्म होने के बाद लोग अब फिर से अपने रोजाना के कामों में जुट गए हैं। लेकिन अगर आप महीने की शुरुआत में ही किसी जरूरी बैंक काम की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जरा रुकिए क्योंकि नवंबर में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, इस महीने कुछ दिन बैंक राज्यों के अलग-अलग त्योहारों की वजह से बंद रहेंगे। वहीं बाकी जगहों पर बैंकिंग सर्विस मिलेंगी। अच्छी बात ये है कि छुट्टियों के दौरान आप अपने जरूरी काम ATM, मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और UPI के जरिए आसानी से कर सकते हैं।
नवंबर 2025 की बैंक हॉलिडे लिस्ट
1 नवंबर (शनिवार): कर्नाटक राज्य उत्सव/इगास-बगवाल
महीने की शुरुआत के साथ ही आज कई राज्यों में बैंक बंद हैं। कर्नाटक में आज राज्य उत्सव दिवस (Kannada Rajyotsava) मनाया जा रहा है, जो राज्य के गठन की वर्षगांठ है। वहीं उत्तराखंड में आज इगास-बगवाल, यानी “देवताओं की दिवाली” मनाई जा रही है। इस वजह से वहां भी बैंक बंद रहेंगे।
5 नवंबर (बुधवार): गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा
इस दिन देशभर के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। ये दिन गुरु नानक देव जी की जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर समेत कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
7 नवंबर (शुक्रवार): वांगला फेस्टिवल (मेघालय)
मेघालय में गारो जनजाति का पारंपरिक वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जो फसल कटाई का प्रतीक है। इस दिन वहां बैंक बंद रहेंगे, लेकिन बाकी राज्यों में सामान्य कामकाज जारी रहेगा।
8 नवंबर (शनिवार): कनकदास जयंती (कर्नाटक)
कर्नाटक में इस दिन संत और कवि कनकदास की जयंती भी मनाई जाती है।
11 नवंबर (मंगलवार): ल्हाबाब दुचेन (सिक्किम)
सिक्किम में इस दिन ल्हाबाब दुचेन त्योहार मनाया जाएगा, जो बौद्ध धर्म का खास पर्व है। इस मौके पर वहां बैंक बंद रहेंगे।
वीकली छुट्टियां
नवंबर में बैंक हर रविवार और तय शनिवार को बंद रहेंगे।
इन छुट्टियों के दौरान भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी क्योंकि ATM, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी डिजिटल सेवाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी। तो अगर आपको बैंक ब्रांच जाना है, तो पहले यह लिस्ट देखकर ही जाएं। ताकि आपका काम बिना रुके आसानी से हो सके।