Rubicon Research Shares: रुबिकान रिसर्च के शेयर आईपीओ निवेशकों की पूंजी अब तक 27% से अधिक बढ़ा चुके हैं। इसके शेयरों की घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब दो हफ्ते पहले 16 अक्टूबर को एंट्री हुई थी। अब घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदने की सलाह दी है और जो टारगेट प्राइस फिक्स किया है, वह इसके ₹485 के आईपीओ प्राइस से 52% से अधिक अपसाइड है। इसके शेयरों के मौजूदा स्थिति की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 31 अक्टूबर को 1.49% की बढ़त के साथ ₹618.40 पर बंद हुए। इसके शेयर 29 अक्टूबर 2025 को ₹639.10 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे यानी कि आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 32% बढ़ गई थी।