Market Trade setup : फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों के बाद, निफ्टी में 30 अक्टूबर को कोई फॉलो थ्रू खरीदारी नहीं देखने को मिली यह 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ। बाजार के सतर्क रुख को देखते हुए,तेजी के अगले चरण की शुरुआत से पहले इंडेक्स कुछ सत्रों तक सपाट रह सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 26,000 से नीचे रहता है, तो 25,800-25,700 के स्तर पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है, जिसके बाद 25,500 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा। हालांकि, 26000 से ऊपर जाने से 26,100-26,300 की ओर का रास्ता खुल सकता है
